scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी का कांग्रेस पर तंज- बहुतों को पता ही नहीं 25 जून क्‍या है

PM मोदी का कांग्रेस पर तंज- बहुतों को पता ही नहीं 25 जून क्‍या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्‍होंने इंदिरा गांधी के इमरजेंसी की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम बताते हैं कि आज 25 जून है. आपको याद होगा 25 जून की वो रात जब देश की आत्मा को कुचल दिया गया था. भारत में लोकतंत्र संविधान से नहीं हमारी आत्मा से पैदा हुआ है. देश के मीडिया को दबोच दिया गया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बहुतों को मालूम ही नहीं 25 जून क्‍या है.

Prime Minister Narendra Modi addressed the Parliament on Tuesday as a reply of joint address of the House of to President Ram Nath Kovind. During his address, PM Modi evoked the memories of the Emergency in the Lok Sabha. He said that those responsible for the Emergency will never be absolved of their sins. Even he hint the opposition without taking any name said, So many people do not have idea about 25 June. To listen complete speech of PM Modi, watch this video.

Advertisement
Advertisement