scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से डरने की नहीं, साथ लड़ने की जरूरत- SAARC देशों से पीएम मोदी

कोरोना से डरने की नहीं, साथ लड़ने की जरूरत- SAARC देशों से पीएम मोदी

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर SAARC देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सार्क देशों में 150 से कम केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चल रहा है. कोरोना को WHO ने महामारी घोषित किया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि साथ लड़ने की जरूरत है. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi today addressed SAARC leaders as part of a process to formulate a strategy to curb the spread of novel coronavirus in southeast Asia. PM Modi said we were careful to avoid a knee jerk reaction and have been working on a graded response action plan to curb the spread of novel coronavirus. awareness campaigns have been launched across the country. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement