scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर भूमिपूजन के निमंत्रण कार्ड पर मोदी-भागवत के नाम! सामने आई तस्वीर

राम मंदिर भूमिपूजन के निमंत्रण कार्ड पर मोदी-भागवत के नाम! सामने आई तस्वीर

5 अगस्त के ग्रैंड शो के लिए अयोध्या तैयार है. मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज अयोध्या जा रहे हैं. दो दिन बाद राम मंदिर का भूमिपूजन होगा. प्रधानमंत्री मोदी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. राम मंदिर की भूमिपूजन कार्यक्रम के न्योते की पहली तस्वीर सामने आई है. ट्रस्ट की और से इकबाल अंसारी को जो न्योता भेजा गया है. उसकी तस्वीर है. न्योते में पीएम मोदी और मोहन भागवत का नाम प्रमुखता से है.

The Bhumi Pujan ceremony of of the Ram temple will take place around noon on Wednesday and Prime Minister Narendra Modi will participate in the function. Iqbal Ansari, former litigant in Ayodhya land dispute case, receives invitation to attend the foundation laying ceremony of Temple in Ayodhya.

Advertisement
Advertisement