scorecardresearch
 
Advertisement

मां माटी और मोदी: पहले पार्टी का प्रोग्राम, फिर मां को प्रणाम

मां माटी और मोदी: पहले पार्टी का प्रोग्राम, फिर मां को प्रणाम

लोकसभा चुनाव 2019 में बंपर जीत के बाद नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. गुजरात में नरेंद्र मोदी 30 मई को पीएम पद की शपथ लेने से पहले अपनी मां से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने गुजरात पहुंचे हैं. 2014 में भी जीत के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले अपनी मां से मिलने घर गए थे. आज इस दौरान मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी हैं. राज्य में दोनों नेताओं का भव्य स्वागत हुआ. राज्य बीजेपी ने इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां भी की हैं.

After the historic victory in Lok Sabha election of 2019 Narendra Modi on Sunday is on Gujrat tour. Narendra Modi came to seek blessings from her mother Heeraben Modi before taking oath as a Prime Minister of India on May 30. During Gujrat tour BJP president is also there with PM Modi. Gujrat BJP have done great preparations to welcome Narendra Modi.

Advertisement
Advertisement