प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में हैं. इस शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान को SCO की पूर्णकालिक सदस्यता दी गई. साल 2001 के बाद पहली बार चीन के प्रभुत्व वाले SCO का विस्तार हुआ है. इसके साथ ही इसकी सदस्य संख्या छह से बढ़कर आठ हो गई.