scorecardresearch
 
Advertisement

दुश्मन चाहता है कि हमारी प्रगति रुक जाए- पीएम मोदी

दुश्मन चाहता है कि हमारी प्रगति रुक जाए- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में लताड़ दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुश्मन देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम रुकेंगे नहीं बल्कि और तेज गति से आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस समय देश की भावनाएं अलग हैं, सेना सीमा पर पराक्रम दिखा रहा है. इस समय पूरा देश एक है हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना है जिससे सेना का मनोबल घटे. हमें ये बताना होगा कि देश किसी भी कीमत पर नहीं रूकेगा.

PM Modi, in very strong and bold words, has rebuked Pakistan. PM Modi said that, enemy is trying to create unrest in the country, but we will not stop, in fact, we will move forward with speed. He also added that, currently the emotions of the country are different, the army is showcasing its might and valour at border. We should not do anything which reduces the confidence of our bravehearts.

Advertisement
Advertisement