scorecardresearch
 
Advertisement

...जब संसद में पीएम मोदी ने किया राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान, Video

...जब संसद में पीएम मोदी ने किया राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान, Video

मोदी कैबिनेट से आज राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई है. संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के गठन का प्रस्ताव रखा. उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला किया है. धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि 67.03 एकड़ जमीन ट्रस्ट को दी जाएगी. पीएम मोदी ने कहा, 'भगवान श्री राम की स्थिली पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट पूर्ण रूप से ऑथराइज्ड होगा.' साथ ही उन्होंने कहा, 'सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के लिए यूपी सरकार से अनुरोध किया गया है. उन्होंने इस पर कार्य तेज कर दिया है.' 

The trust tasked with the building of a Ram temple in Ayodhya, Uttar Pradesh, will be called the Shri Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra. Prime Minister Narendra Modi personally announced the trusts formation in a speech he made in the Lok Sabha on Wednesday, days before an assembly election that mainly pits the BJP against Delhi ruling Aam Aadmi Party. On November 9, 2019, the Supreme Court greenlighted the construction of a temple at the site where the centuries-old Babri Masjid stood before it was demolished by kar sevaks in 1992.

Advertisement
Advertisement