प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में है. विश्वभारती यूनिवर्सिटी के चांसलर होने के नाते दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके ममता ने उनकी अगवानी की... हैलीपैड पर अगवानी के दौरान पीएम मोदी ने खुद ममता को रास्ता दिखाया. प्रधानमंत्री ने इशारे से दिखाया कि सामने कीचड़ है...वो सही रास्ते से आए.