कल पश्चिम बंगाल में मतदान का पहला दौर है, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर हैं. वैसे तो ये दौरा बांग्लादेश की मुक्ति के 50 साल पूरे होने के मौके पर है लेकिन इसका कनेक्शन बंगाल में हो रहे चुनाव से जोड़ा जा रहा है. इस दौरे को बंगाल की 50 सीटों को साधने का दांव भी माना जा रहा है. कल पश्चिम बंगाल में पहले दौर की वोटिंग है और उससे पहले ममता बनर्जी की बयानबाजी से माहौल गर्म है. पश्चिमी मेदिनीपुर की रैली में आज ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यकों को साधने के लिए उन्हें दंगों की याद दिलाई और बीजेपी से सावधान किया. देखें खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.
PM Narendra Modi has begun his Bangladesh tour a day before the voting of the first phase of assembly polls of Bengal. The prime minister had on Thursday said he will hold substantive discussions with his Bangladeshi counterpart, Sheikh Hasina, during the visit. Apart from that, Political experts are considering PM Modi's Bangladesh Visit to make an impact on several seats of Bengal. Watch video