scorecardresearch
 
Advertisement

शेख हसीना और पीएम मोदी एक मंच पर, दुश्‍मन मुल्‍क को दिया ये संदेश

शेख हसीना और पीएम मोदी एक मंच पर, दुश्‍मन मुल्‍क को दिया ये संदेश

भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रिश्ते नये मुकाम पर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने आज नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच तीन परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम शेख हसीना के साथ तीन और परियोजनाओं का उद्धाटन करने से मुझे खुशी है. आज की ये तीन परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हैं. पीएम मोदी ने बताया कि एलपीजी इंपोर्ट, वोकेशनल ट्रैनिंग और सोशल फैसिलिटी के क्षेत्र में परियोजनाओं की शुरुआत की गई है.

Prime Minister Narendra Modi on Saturday held wide-ranging talks with his Bangladeshi counterpart Sheikh Hasina on further deepening overall ties between the two countries in diverse areas including defence and security, trade and connectivity. Government sources said the focus of the talks was to significantly expand the areas of cooperation between the two countries. Both sides want to boost ties in areas of defence, trade and connectivity, they said.

Advertisement
Advertisement