मोदी कैबिनेट में कल शाम 5 बजे तक ये बदलाव होने है, आपको बताते हैं किसकी हो सकती है कैबिनेट से छुट्टी और और किसे मिल सकता है प्रमोशन...पांच तस्वीरें के जरिए मोदी कैबिनेट के पूरे फेरबदल को समझने की कोशिश कीजिए,उमा भारती, राजीव प्रताप रूड़ी और संजीव बालियान ने इस्तीफा सौंप दिया है, कम से कम पांच मंत्री ऐसे हैं जिनके इस्ताफे के कयास लगाए जा रहे हैं, मगर इन सबके बची खबर ये भी है कि रेल मंत्रालय सुरेश प्रभु से लेकर नीतिन गडकरी को दिया जा सकता है, जबकि सुरेश प्रभु के हिस्से पर्यावरण मंत्रालय आएगा और नितिन गड़करी को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया जा सकता है...इन सबके बीच कुछ मंत्री ऐसे भी हैं जिनका प्रमोशन हो सकता है...इनमें पीयूष गोयल और प्राधन जावड़ेकर का नाम है.