scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी को मिला मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

पीएम मोदी को मिला मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

मालदीव दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को मालदीव के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान इज्जुद्दीन' से नवाजा गया.पीएम मोदी को यह सम्‍मान मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने अपने हाथों से दिया. बतौर प्रधानमंत्री दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी का यह पहला विदेशी दौरा है. भारतीय प्रधानमंत्री के इस दौरे और पड़ोसी देश के साथ रिश्‍तों में बेहतरी से पाकिस्‍तान और चीन के लिए एक बड़ा संदेश जाने की बात कही जा रही है.

Prime Minister Narendra Modi was conferred with the Maldives' highest honor Rule of Nishan Izzuddeen on Saturday during his visit to the country. The award was presented to Modi by President Ibrahim Mohamed Solih during a ceremony in Male. This is the first foreign trip of PM Modi ever since he took charge after winning the 2019 Lok Sabha election. Watch video.

Advertisement
Advertisement