पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती से आतंकी जमात में डर फैल गया है. हाफिज सईद के बाद जैश के सरगना मसूद अजहर का खौफ खुलकर सामने आया है. मसूद अजहर ने ट्रंप की धमकी के बाद अमेरिका को हेकड़ी दिखाई है. हैरत की बात ये है कि किम जोंग वाले अंदाज में इसने भी अमेरिका को एटम बम की ताकत दिखाने की कोशिश की है. जो कि हास्यास्पद ही है.