प्रधानमंमत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत से पहले द्वारकाधीश का आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी ने पहली रैली भी द्वारका में की और इस सभा में जीएसटी में बदलाव पर अपनी सरकार की जमकर पीठ थपथपाई. प्रदानमंत्री मोदी ने द्वारकाधीश के दर्शन से मिशन गुजरात की शुरुआत की. बता दें कि पीएम मोदी किसी भी काम की शुरुआत द्वारकाधीश से ही करते हैं.