scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी ने कहा- जो आग आपके दिल में है, वही मेरे दिल में

PM मोदी ने कहा- जो आग आपके दिल में है, वही मेरे दिल में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार के बरौनी में सरकारी योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे. यहां उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर कहा कि जो आग देश की जनता के दिलों में है वही आग उनके भी दिल में है. पीएम मोदी ने कहा कि वे पुलवामा हमले में शहीए हुए लोगों को नमन करते हैं. पीएम ने पुलवामा हमले में शहीद हुए पटना के शहीद संजय कुमार सिन्हा भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Prime Minister Narendra Modi visited Bihar Barauni, on Sunday to inaugurate government schemes. Here he expressed his emotions about the Pulwama attack martyrs. He said, Jo aag aapke dil me hain, wahi mere dil me bhi (the fire which is in the hearts of the people of the country, the same fire is in his heart too). PM Modi said that he bowed down to the people who were killed in the Pulwama attack. PM remembered martyr Ratan Kumar Thakur and martyr Sanjay Kumar Sinha.

Advertisement
Advertisement