ब्रह्मपुत्र पर बना बोगीबील ब्रिज आधुनिक इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है. 4.94 किलोमीटर लंबे इस पुल के ऊपर सड़क है जबकि नीचे से ट्रेन गुजरेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे और एशिया के दूसरे सबसे लंबे रेल-सड़क पुल बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर और दक्षिणी तटों को जोड़ता है. आजतक के संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी बोगीबील ब्रिज पर बिछाई गई रेल लाइन का जायजा ले रहे हैं और बता रहे हैं कि किस तरह से यह पुल पूरे इलाके के लिए फायदेमंद है.
The first passenger train passing through the Bogibeel bridge will be flagged off by Prime Minister Narendra Modi on Tuesday, marking the opening of the country longest rail-cum-road bridge. Prime Minister will land at Mohanbari airport on 25th December. He will proceed for Bogibeel by helicopter to inaugurate India longest Rail cum Road bridge over river Brahmaputra from the south bank at Dibrugarh.