scorecardresearch
 
Advertisement

केंद्र सरकार हर कदम पर ओडिशा के साथ: पीएम मोदी

केंद्र सरकार हर कदम पर ओडिशा के साथ: पीएम मोदी

ओडिशा में दो दिन पहले आए चक्रवाती तूफान फानी के बाद आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने भुवनेश्वर पहुंचे. इस दौरान सीएम नवीन पटनायक ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण करके नुकसान का आकलन किया. उन्होंने तूफान से तबाही से मदद के लिए एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल मदद का ऐलान किया है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तूफान के दौरान नवीन पटनायकजी ने अच्छा काम किया है. तूफान के दौरान ओडिशा के लोगों ने समझदारी दिखाई. इस कारण कम जनहानि हुई.मैंने नुकसान का आकलन किया. केंद्र सरकार हर कदम पर ओडिशा के साथ है. 1000 करोड़ की तत्काल मदद का ऐलान किया जा रहा है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Prime Minister Narendra Modi on Monday conducted an aerial survey to assess the loss and destruction caused by Cyclone Fani in Odisha. Modi was received by Governor Ganeshi Lal and Chief Minister Naveen Patnaik on his arrival at the Biju Patnaik International Airport here. Modi, who has three rallies scheduled later in the day in West Bengal and Jharkhand, immediately proceeded towards his chopper to carry out the survey of the worst-hit Puri district and other affected areas.

Advertisement
Advertisement