scorecardresearch
 
Advertisement

2022 तक हर भारतीय के सिर पर होगी छत, संयुक्त राष्ट्र में बोले पीएम मोदी

2022 तक हर भारतीय के सिर पर होगी छत, संयुक्त राष्ट्र में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को संबोधित क‍िया. अपने वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सबको भोजन के लिए हम खाद्य सुरक्षा लेकर आए. पीएम आवास योजना के जरिए 2022 तक हर भारतीय के सिर पर अपनी छत होगी, जब भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा. आगे उन्होंने कहा क‍ि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया बदल गई है. भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. हम अपनी महिलाओं को सशक्त बनाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा क‍ि हम एजेंडा 2030 को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. हम विकासशील देशों की मदद कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. देखें पीएम मोदी पूरा भाषण.

Prime Minister Narendra Modi on Friday addressed the United Nations at the High-Level Segment of the UN Economic and Social Council (ECOSOC) virtually. He said, From the very beginning, India has actively supported the UN's development work and the ECOSOC. The first president of ECOSOC was an Indian. India also contributed to shaping the ECOSOC agenda.

Advertisement
Advertisement