आज 74वें स्वाधीनता दिवस पर पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. कोरोना के बीच लालकिले पर प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगा फहराया. पीएम मोदी ने कोरोना से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक कई मुद्दों पर देश को संबोधित किया. 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ लोहा लेने वाले भारत के वीर सपूतों को याद किया और कहा कि लद्दाख में दुनिया ने देख लिया कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए क्या कर सकता है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में देश के लिए क्या अहम मंत्रदिए, जानने के लिए देखिए वीडियो.