प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिनों के गुजरात दौरे पर रविवार को सूरत पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद ये प्रधानमंत्री मोदी का पहला सूरत दौरा है. उनके स्वागत में शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगह-जगह मोदी के कटआउट नजर आ रहे हैं. कई इमारतें भी मोदी के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. मोदी के इस दौरे को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.