प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार दिल्ली इंडिया गेट के पास 'राष्ट्रीय समर स्मारक' राष्ट्र को समर्पित किया. यह स्मारक आजादी के बाद से देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है. स्मारक के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने देश के शहीदों की शहादत को सलाम किया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की पुरानी सरकारों पर सेना को कमाई का साधन बनाने का आरोप लगाया.
Prime Minister Narendra Modi on Monday unveiled the National War Memorial in new Delhi. While addressing the gathering, PM Modi launched an scathing attack on Congress and said that the Gandhi family has always shortchanged the armed forces. Watch his full speech.