प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता दौरे के दूसरे दिन, हावड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय में स्थित बेलूर मठ से जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने बेलूर मठ में कहा कि CAA को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर कुछ युवा भ्रम के शिकार हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की धरती से एक बार फिर से वे लोगों को आश्वस्त करना चाहेंगे कि ये कानून नागरिकता देने के लिए बना है. छीनने के लिए नहीं. पीएम ने कहा कि ये कानून रातों-रात नहीं बना है. बल्कि इस कानून में संसद के जरिए मात्र एक संशोधन किया गया है. पीएम ने कहा कि इस कानून में नागरिकता लेने के लिए सहूलियत बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित लोगों को भारत की नागरिकता मिले ऐसा महात्मा गांधी भी चाहते थे. उन्होंने कहा कि CAA पर गलतफहमियों को दूर किया जाना चाहिए.
Prime Minister Narendra Modi visited Belur Math in Bengal and once again tried to defuse the fears over Citizenship Amendment Act (CAA) a day after he faced fierce protests in Kolkata on Sunday. Speaking at a rally in Belur Math, PM Modi said, CAA has nothing to do with snatching away the citizenship rights of anyone. It is a law to give citizenship to persecuted minorities. Listen in to him here.