scorecardresearch
 
Advertisement

गांधी जयंती पर बोले मोदी- आंदोलन तभी सफल होगा जब हम बदलेंगे

गांधी जयंती पर बोले मोदी- आंदोलन तभी सफल होगा जब हम बदलेंगे

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी ने कहा कि बापू के सपनों का भारत, जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आदर्श पर चलेगा. बापू के राष्ट्रवाद के ये तमाम तत्व पूरी दुनिया के लिए आदर्श सिद्ध होंगे, प्रेरणा स्रोत बनेंगे. राष्ट्रपिता के मूल्यों को प्रतिष्ठापित करने के लिए, मानवता के भले के लिए, हर भारतवासी राष्ट्रवाद के हर संकल्प को सिद्ध करने का संकल्प लें.

Prime Minister Narendra Modi addressed a public gathering in Ahmedabad on the occassion of 150th anniversary of Mahatma Gandhi. PM Modi pitched for Swachh Bharat and urged people to follow the path of Mahatma Gandhi. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement