हाथ कंगन को आरसी क्या. बिल्कुल सही तो कहा पीएम मोदी ने. किसान की तरह वो भी जानते हैं कि हल कब चलाना है और बीज कब डालना है. तभी तो दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बहाने दिल्ली के चुनावों पर निशाना साध लिया. मोदी ने शायरी के जरिए शाहीन बाग के धरने और उस पर सियासत करने वालों पर सवाल उठा दिए.
Prime Minister Narendra Modi chose last day of the campaign of Delhi Assembly election to reply on the President address during the Motion of Thanks. During his speech, PM Modi aimed at the Delhi elections and opposition. Watch video.