scorecardresearch
 
Advertisement

देखें, लोकसभा में PM मोदी क्यों बोले- शशि थरूर आप तो कश्मीर के दामाद रहे हैं

देखें, लोकसभा में PM मोदी क्यों बोले- शशि थरूर आप तो कश्मीर के दामाद रहे हैं

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र आने पर पीएम मोदी ने शशि थरूर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप तो कश्मीर के आप दामाद रहे हो, आपको तो वहां की बेटियों के बारे में सोचना चाहिए था. पीएम ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि 370 हटाने के बाद आग लग जाएगी. कितने बड़े भविष्यवत्ता थे वे. पीएम ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के बयान का भी जिक्र किया. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

PM Narendra Modi on Thursday launched a scathing attack on the opposition in Lok Sabha. While speaking about Jammu- Kashmir and Article 370, PM Modi said that Shashi Tharoor ji you have been the son-in-law of Jammu and Kashmir, you should have shown concern. He also added that those who are talking about respect for the Constitution never even implemented it in Jammu and Kashmir for so many decades. Watch the video.

Advertisement
Advertisement