scorecardresearch
 
Advertisement

अल्पसंख्यकों की प्रताड़ना पर PM ने पाकिस्तान के पहले कानून मंत्री का सुनाया किस्सा

अल्पसंख्यकों की प्रताड़ना पर PM ने पाकिस्तान के पहले कानून मंत्री का सुनाया किस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में बोले. पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर चौतरफा हमले किए. विपक्ष को घेरते हुए पीएम मोदी ने नागरिकता कानून पर बात करते हुए एक उदाहरण दिया. पीएम ने पाकिस्तान के पहले कानून मंत्री के एक किस्से को बताते हुए ये सिद्ध किया कि पाकिस्तान में किस तरह अल्पसंख्यकों की प्रताड़ना होती है. देखिए वीडियो.

Speaking on the citizenship amendment act (CAA), PM Modi quoted an incident of the first law minister of Pakistan Jogendra Nath Mandal. PM Modi explained how minorities are being tortured in Pakistan. Watch video.

Advertisement
Advertisement