नेपाल दौरे पर गए पीएम मोदी ने जनकपुरी की रैली में पुराने रिश्तों को जमकर याद किया. नेपाल से दोस्ती को याद किया. भाईचारे और भरोसे को याद किया. पीएम मोदी की बातों से साफ लग रहा था कि चीन से नेपाल की बढ़ती नजदीकियों से दिल्ली बेहद बेचैन.