scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी ने मीडिया प्रमुखों से की बात

कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी ने मीडिया प्रमुखों से की बात

देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन करने वाले राज्यों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक देश के 12 राज्य पूरी तरह लॉकडाउन हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 430 हो गया है. इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर देश के मीडिया संस्थानों के प्रमुखों से बात की. इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने पर जोर दिया. पीएम मोदी की ये बातचीत इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि कोरोना को लेकर जनता में खासकर सोशल मीडिया के एक हिस्से से लगातार भ्रामक जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं. ऐसे में लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने और उनमें कोरोना को लेकर पनप रही भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया संस्थानों की भूमिका और भी अहम हो जाती है.

Prime Minister Narendra Modi on Monday held an interaction with media heads through video conferencing over covid-19. Subhash Chandra from Zee Group, Kalli Purie from Aaj Tak, Rajat Sharma, Editor-In-Chief of India TV, Republic TV founder Arnab Goswami and Smita Prakash, Editor at Asian News International, among others attended the video conference. Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar was also present with the Prime Minister. Earlier, the Prime Minister had held an interaction with Chief Ministers of states over the deadly virus.

Advertisement
Advertisement