प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर तीखा वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश पर 4 पीढ़ियों तक राज करने वाले और खुद को पहला परिवार समझने वाले जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने चार-चार पीढ़ी तक देश पर राज किया आज वो पैसों की हेरा फेरी में जमानत पर घूम रहे हैं, और जो उनकी सेवा में लगे हैं वो इस ओर से ध्यान भटकाने में लगे हुए हैं.
Prime Minister Narendra Modi attacked on Congress president Rahul Gandhi and Sonia Gandhi in an interview to the news agency ANI. PM Modi said that the people who ruled the country for four generations and themselves considered the first family are out on bail. He said that the family who ruled the country for four or four generations, are now out on bail in financial irregularities and those who are engaged in their service are engaged in diverting people attention from this.