प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. मोदी ने मंदिर में रुद्राभिषेक किया. पीएम यहां केदारपुरी में पुनर्निर्माण के करीब 5 प्रोजेक्ट की शुरुआत भी करेंगे. मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने इसी साल मई महीने में केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही वहां पहुंच गए थे. प्रधानमंत्री ने पवित्र मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की थी और उन्हें मंदिर की एक प्रतिमूर्ति भी भेंट में दी गई थी.