कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से करोड़ों मजदूर अपने घरों को वापस लौट आए हैं. अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सूबे वापस लौटे मजदूरों को प्रदेश में ही काम दिया जा रहा है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी सरकार के आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. प्रदेश सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत प्रदेश लौटे करीब सवा करोड़ मजदूरों को अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार मिलेगा. इस अभियान को लॉन्च करने के दौरान पीएम मोदी ने कई मजदूरों के साथ संवाद किया. पीएम मोदी ने यूपी के जालौन जिले के एक श्रमिक से बात की. उन्होंने बताया कि वह लॉकडाउन लगने के बाद हैदराबाद से वापस लौट आए और अपने गांव में ही कमा रहे हैं. देखिए वीडियो.
Prime Minister Prime Minister Narendra Modi on Friday launched a 125-day campaign in Uttar Pradesh to provide employment to migrant workers and those who lost work due to coronavirus lockdown. As people join the event through Common Service Centres and Krishi Vigyan Kendras, PM Modi interacted with villagers from six districts during the launch. Watch this conversation of PM Modi with a migrant who came back to Jaluan from Hayderabad.