scorecardresearch
 
Advertisement

PoK को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर का अखंड नक्शा बनाएंगे

PoK को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर का अखंड नक्शा बनाएंगे

27 अक्टूबर की ये तारीख है पीओके वापसी के संकल्पों वाली दिवाली की. 27 अक्टूबर की वो तारीख थी पाकिस्तानी कबायलियों के ज़ुल्म के खिलाफ़ कश्मीर में भारतीय सेना के पहले कदम को रखने की. तब कूटनीतिक गफलतों के चलते हमने पीओके से अधिकार खोया था. अब देश ने ठाना है कि पीओके को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर का अखंड नक्शा बनाएंगे. 27 अक्टूबर की इसी तारीख को दिवाली का जश्न भी है, इंडियन आर्मी का इंफेंट्री डे भी और शुभ संयोग ये कि हिंदुस्तान के जनरल के पास पीओके वापसी का प्लान भी तैयार है. सरकार का एक इशारा और पीओके होगा हमारा. तो क्या ये संकेत है इस बात का कि अगली दिवाली, होगी पीओके वाली?

Advertisement
Advertisement