पीएम मोदी गुरुवार सुबह तीन दिन के ब्रिटेन दौरे पर रवाना हो गए. नौ साल बाद कोई भारतीय पीएम लंदन जा रहा है. पीएम का यहां काफी व्यस्त कार्यक्रम है. मोदी के स्वागत  के लिए लंदन पूरी तरह से तैयार है. देखिए लंदन से खास कार्यक्रम 'नमोस्ते लंदन'.