चीन से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह पहुंचे. पीएम मोदी का ये दौरा अचानक था, जिससे हर कोई चौंक गया. पीएम मोदी के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी मौजूद रहे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना, वायुसेना के अधिकारियों ने जमीनी हकीकत की जानकारी दी.भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी के लेह से तस्वीरें.
Accompanied by the Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and Army Chief Gen MM Naravane, Prime Minister Narendra Modi on Friday landed in Leh on Friday morning on a closely-guarded visit to the union territory that has been at the center of the standoff with Chinese Army troops since early May. In this video, watch exclusive pictures of PM Modi in Leh.