पीएम मोदी ने कहा जब वो गुजरात में सीएम थे तो समारोह में लोग कुछ न कुछ गिफ्ट देते रहते हैं. मेरा मन नहीं करता था. इन्हें रखने का, मैं इन सारी चीजें सरकार की ट्रेजरी में डाल देता था. मैं कहा कि कौन संभालेगा इन चीजों को. फिर मैंने वैल्यूशन कराया और फिर इनकी नीलामी कराई. नीलामी से आए पैसे को गर्ल चाइल्ड एजुकेशन के लिए सरकार में डोनेट करता था. मैं जब गुजरात छोड़ा था तब 100 करोड़ से ज्यादा रुपये गर्ल चाइल्ड एजुकेशन के लिए दिया.