scorecardresearch
 
Advertisement

कुछ देर में देश को संदेश देंगे PM मोदी, आतंक पर प्रहार का हो सकता है ऐलान?

कुछ देर में देश को संदेश देंगे PM मोदी, आतंक पर प्रहार का हो सकता है ऐलान?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने बताया कि इस संदेश को टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया के जरिए सुन सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ही कैबिनेट की बड़ी बैठक बुलाई थी. इसमें सभी कैबिनेट मंत्रियों के अलावा सुरक्षा समिति के सदस्य भी शामिल थे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को भी इसी तरह देश को संबोधित किया था. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था और देश में हलचल मच गई थी. उस घोषणा में प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 रुपये के नोटों पर पाबंदी का ऐलान किया था.

Prime Minister Narendra Modi will be addressing India in a surprise address around 11.45am. The news of PM Narendra Modis surprise address came from his personal Twitter handle. Tweeting in both Hindi and English, PM Modi said he would be addressing the nation with an important address between 11:45am and noon. PM Narendra Modi said his address could be heard on television, radio and social media.

Advertisement
Advertisement