एक ऐसी तस्वीर जो पीएम मोदी के सूरत दौरे के दौरान दिखाई दी. पीएम सर्किट हाउस से रवाना हुए तो कतारगांव में कई चोटे बच्ची उनकी झलक पाने के लिए खड़े थे. सबको हैरान करते हुए पीएम ने काफिला रुकवा लिया और छोटी बच्ची को पास बुलाया.