प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजौरी में भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. बता दें, आर्टिकल 370 हटने के बाद पीएम मोदी का ये पहला कश्मीर का दौरा था और दिवाली का मौका इसे और खास बना रहा है. मोदी पहले भी जवानों के साथ दिवाली के रंग साझा करते रहे हैं और इस बार फिर उन सैनिकों को परिवार की तरह खुशियां दी, जो अपने घर से दूर वतन की सेवा में डटे हैं.
Prime Minister Narendra Modi celebrated Diwali with soldiers at Rajouri in Jammu and Kashmir. PM Modi said their vigilance and valour keeps the nation safe and thanked them on behalf of the people. Watch this video for more updates.