प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में रूस के पीएम से मुलाकात की. इस मुलाकात में मोदी ने दोनों देशों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. मोदी ने इससे पहले बुधवार रात को बराक ओबामा से मुलाकात की थी. गुरुवार को पीएम मोदी के म्यांमार दौरे का आखिरी दिन है.
pm modi meets rusia prime minister in myanmar