scorecardresearch
 
Advertisement

पत्थरबाजों पर महबूबा की 'उकसाव थ्योरी'

पत्थरबाजों पर महबूबा की 'उकसाव थ्योरी'

आज प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती सरकार को मोहलत मिल गई. लेकिन केंद्र ने सख्त स्टैंड रखते हुए साफ कर दिया कि - पत्थरबाजों से कड़ाई से निपटना होगा. बदले में मोदी सरकार कश्मीरियों को दिल जीतने की कोशिश करेगी. लेकिन बैठक से बाहर आते ही महबूबा ने पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों को एक ही तराजू पर रख दिया.

Advertisement
Advertisement