scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी का मिशन 'पूरब-पश्चिम'

पीएम मोदी का मिशन 'पूरब-पश्चिम'

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन पश्चिम और पूरब में व्यस्त रहे. मिशन गुजरात के तहत पीएम मोदी सूरत पहुंचे और उनका रोड शो शाम करीब 7 बजे शुरु हुआ. ये रोड शो साढ़े नौ बजे खत्म हुआ. इस दौरान जो तस्वीरें सामने आईं उसमें लेडी बाइकर्स की टोली दिखी, लेजर शो की दमक दिखी और लाखों लोगों का उत्साह भी दिखा. वहीं पूरब मिशन के तहत पीएम मोदी ओडिशा में रहे. बीजेपी राष्ट्रीयकारिणी की बैठक के अंतिम दिन पीएम मोदी ने संबोधन दिया और देश के हर चर्चित मुद्दे को छूने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement