लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को कई बार निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि एक बार कुछ लोग रेल में सफर कर रहे थे. वहां बैठे हुए कुछ संत-महात्मा ने कहा कि देखो पटरी से कैसी आवाज आ रही है. ये निर्जीव पटरी भी कह रही है कि प्रभु कर दो बेड़ा पार. दूसरे ने कहा- नहीं, मुझे तो सुनाई दिया कि प्रभु तेरी लीला अपरंपार. वहां पर मौजूद एक मौलवी ने कहा- मुझे सुनाई दे रहा है कि या अल्लाह, तेरी रहमत. वहां बैठे एक पहलवान ने कहा, नहीं-नहीं, पटरी कह रही कि खा रबड़ी कर कसरत.
While addressing the Lok Sabha, Prime Minister Narendra Modi on Thursday shared a story of Rail yatra. Actually he wanted to hit the opposition through the story. To know more about the story, Watch the video.