नागरिकता कानून पर देशभर में बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग देश में झूठ फैला रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं, इन लोगों को पहचानने की जरूरत है. ये 2 तरह के लोग हैं. एक वो लोग जिनकी राजनीति दशकों तक वोटबैंक पर ही टिकी रही है. पीएम मोदी ने कहा कि CAA का मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है. देखें वीडियो.
While addressing a rally at Ramlila Maidan in Delhi on Sunday, Prime Minister Narendra Modi slammed opposition parties for spreading rumours over Citizenship Amendment Act (CAA). PM Narendra Modi said that CAA, NRC will have no impact on Indian Muslims. Educated Naxals in urban areas are misleading Muslims. Watch PM Modi speech.