scorecardresearch
 
Advertisement

नागरिकता कानून पर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दिखाया आइना

नागरिकता कानून पर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दिखाया आइना

नागरिकता कानून पर देशभर में बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने नागरिकता कानून को लेकर देशभर में मचे बवाल पर कहा कि यह कानून देश के हिंदू-मुस्लिमों के लिए नहीं है. CAA पर विरोध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम बनर्जी पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा- आज ममता दीदी, कोलकाता से सीधे संयुक्त राष्ट्र पहुंच गई है, लेकिन कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर गुहार लगा रहीं थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए, वहां से आए पीड़ित शरणार्थियों की मदद की जाए. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Sunday slammed West Bengal CM Mamata Banerjee for changing her tune over the inclusion of Bangladeshis in the act. While addressing a mega rally in Delhi, PM Modi accused his rivals of stoking fears among people and misleading Muslims over the amended citizenship law and asserted that his government's schemes have never done any discrimination on the basis of religion.

Advertisement
Advertisement