scorecardresearch
 
Advertisement

मिशन West Bengal पर PM Modi, क्या BJP-TMC के बीच जारी रहेगी धर्म की सियासत?

मिशन West Bengal पर PM Modi, क्या BJP-TMC के बीच जारी रहेगी धर्म की सियासत?

असम के दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी मिशन बंगाल पर पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने चुनावी राज्य असम में सौगातों की बारिश की. अब बंगाल की बारी है. आज दोपहर बाद प्रधानंमत्री हुगली पहुंच रहे हैं, जहां वो एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर हुगली मेट्रो के विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगे. एक महीने में प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा बंगाल दौरा है. इससे पहले 23 जनवरी को बोस के 125 जन्मसदी समारोह में पहुंचे थे. उसके बाद हल्दिया में पहली चुनावी रैली की थी. बंगाल की चुनावी जंग में नेताओं ने देवी-देवताओं का भी जमकर सहारा लिया है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का सीता पर विवादित बयान हो, जय श्रीराम का नारा हो, दुर्गा पूजा को लेकर घमासान हो या फिर सरस्वती पूजा की होड़, सियासत के केंद्र में भगवान ही रहे हैं. आज इसमें मां काली का नाम भी जुड़ने जा रहा है. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.

Advertisement
Advertisement