पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पासपोर्ट की ताकत बढ़ी है. उन्होंने सवालिया सहजे में कहा कि विदेश में लोगों का भारत के लोगों को देखने का नजरिया बदला है या नहीं. हिंदुस्तान तो वही है, आप भी थे, दुनिया भी थी, लेकिन आज जो बदलाव हुआ है वह हिंदुस्तान ने करके दिखाया है. सिर्फ सवा सौ करोड़ का देश या बड़ा बाजार होने की वजह से नहीं, बल्कि अपनी संतुलित नीति के कारण ऐसा किया है. जो सच है, वह डंके की चोट पर बोलना, ढृढता के साथ उस पर चलने की हिम्मत हमने दिखाई है.