अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कई महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है. साथ ही महिला दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने समाज को प्रेरणा देने वाली महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंपा. पीएम मोदी ने महिला दिवस के मौके पर अपना ट्वटिवर हैंडल उन महिलाओं को सौंपा, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की है. वहीं पीएम मोदी ने नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं से भी चर्चा की. नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं ने पीएम मोदी को अपने संघर्ष की कहानियां बताईं. आज तक के स्पेशल शो में जानिए उन महिलाओं से जिन्होंने गढ़ी नई मिसाल. देखें वीडियो.