scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पीएम मोदी बोले- जीवन के हर पहलू में प्रेरणा देते हैं राम

VIDEO: पीएम मोदी बोले- जीवन के हर पहलू में प्रेरणा देते हैं राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया. पूजन के बाद दिए गए भाषण में उन्होंने कहा कि जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है, जहां हमारे राम प्रेरणा न देते हों. भारत की ऐसी कोई भावना नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों. भारत की आस्था में राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं. भारत की दिव्यता में राम हैं, भारत के दर्शन में राम हैं. देखें पूरा वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi, who led the Ram Mandir bhoomi pujan ceremony in Ayodhya on Wednesday in a landmark event for the Ram Janmabhoomi agitation, said that Lord Ram will finally have a grand temple after living in a tent for decades. He said Lord Ram inspire every aspect of life. Watch Video.

Advertisement
Advertisement