दिल्ली में शुक्रवार को पालम एयरपोर्ट पर शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी रहे मौजूद. सीआरपीएफ के अफसरों ने भी दी श्रद्धांजलि. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों और सांसदों को निर्देश दिया है कि वह शहीदों के अंतिम संस्कार में जरूर हिस्सा लें. पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं.
Prime Minister Narendra Modi paid tribute to the 40 CRPF men killed in the Pulwama terror attack at the Palam Airport. The mortal remains of the slain troopers reached Palam air force area in Delhi in a special Indian Air Force (IAF) plane on Friday evening. Delhi CM Arvind Kejriwal, Congress president Rahul Gandhi, Defence minister Nirmala Sitharaman were also present at Palam airport to pay last respects to the martyrs.