scorecardresearch
 
Advertisement

संविधान के तहत बनेगा राम मंदिर-पीएम मोदी

संविधान के तहत बनेगा राम मंदिर-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा है कि राम मंदिर पर कानूनी प्रक्रिया के बाद ही अध्यादेश पर विचार किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह कहा है कि कानूनी प्रक्रिया में कांग्रेस ने अड़ंगा लगाया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि राम मंदिर कानून से ही बनेगा. इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम ने कहा है कि यह फैसला जोखिम भरा था. उन्हें जवानों की सुरक्षा को लेकर फिक्र थी.

Prime Minister Narendra Modi clarified his governments stand on the contentious Ram Mandir issue and said that the route to ordinance will be taken once the legal process gets over. 'We have said in our BJP manifesto that a solution would be found to this issue under the ambit of the Constitution,' Prime Minister said about the Ram temple matter, when asked whether the Mandir issue has become a mere emotive prop for the BJP.

Advertisement
Advertisement